Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

UP का अवैध खनन मामला - CBI ने बुलंदशहर के DM के घर मारा छापा, भारी मात्रा में नकदी बरामद

अंग्वाल संवाददाता
UP का अवैध खनन मामला - CBI ने बुलंदशहर के DM के घर मारा छापा, भारी मात्रा में नकदी बरामद

 बुलंदशहर । अवैध खनन के मामले में CBI ने बुधवार सुबह बुलंदशहर के जिलाधिकारी (DM) अभय सिंह के घर और ऑफिस में छापेमारी की । इस दौरान डीएम आवास से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई है। जिलाधिकारी अभय सिंह प्रदेश पर आरोप है कि यूपी के अवैध खनन घोटाले के मामले में उन्होंने फतहपुर के डीएम रहने के दौरान कई ररूखदार लोगों को बिना किसी टेंडर के अवैध खनन करने दिया , जिसकी एवज में उन्हें काफी मोटी रकम मिली थी । मिली जानकारी के अनुसार , डीएम के घर से इतनी बड़ी संख्या में नकदी मिली है कि सीबीआई को नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी है । 

बता दें कि बुलंदशहर के डीएम अभय सिंह पूर्व की अखिलेश यादव सरकार के दौरान फतहपुर के भी डीएम रहे । वर्ष 2012 से 2016 के बीच यूपी में हुए अवैध खनन के मामले में सीबीआई ने कुल 9 मामले दर्ज किए थे , जिसमें शामली , हमीरपुर के साथ फतेहपुर में भी अवैध खनन का मामला दर्ज हुआ था । इस मामले में अभय सिंह पर आरोप लगे थे कि उन्होंने कई रसूखदार लोगों के साथ मिलकर बिना टेंडर निकाले अपने कई करीबियों को अवैध खनन करने दिया । इसी एवज में उन्हें काफी पैसा दिया गया था । 

इस मामले में सीबीआई की चार गाड़ियों में डीएम के घर और ऑफिस पहुंचे और उनके घर पर छापेमारी की । इस दौरान किसी को भी अंदर नहीं आने दिया जा रहा है । जानकारी के अनुसार , डीएम के घर से बड़ी संख्या में नकदी बरामद हुई है । नकदी की संख्या इतनी ज्यादा है कि नोट गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी है । इतना ही नहीं उनके घर में मौजूद दस्तावेजों और संपत्तियों के कागजात भी खंगाले जा रहे हैं। अभी दो गाड़ियों में कई कागजात भरकर ले जाए गए हैं जबकि दो गाड़ियां अभी भी डीएम के घर के बाहर खड़ी हैं। विदित हो कि अखिलेश सरकार के कार्यकाल में हुए अवैध घोटाले में सीबीआई ने पहले भी कई नेताओँ और अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की है । यूपी सरकार के मंत्री गायत्री प्रजापति को इसी मामले में जेल तक जाना पड़ा । 


अभी छापेमारी की कार्रवाई जारी है । सूत्रों के अनुसार , सीबीआई कुछ अन्य जगहों पर भी छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे रही है , जिसकी जानकारी जल्द ही सामने आएगी।

 

Todays Beets: